About Us

नमस्कार ,

Technicalyug.com में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम टेक्नोलॉजी से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से हिंदी में New gadgets, Smartphone, AI, से जुडी updates को शेयर करते रहते हैं. जो आपके काम आ सके.

Technicalyug पर जो भी जानकारी शेयर की जाती है वो लोगो के हित को ध्यान में रखते हुए शेयर की जाती है.

Technicalyug.Com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है जहाँ New gadgets, Smartphone, Latest Technology, के बारे में विस्तार से जानकारी आपको हिंदी में मिलती है .

Technicalyug ब्लॉग पर जो कुछ भी हमे लगता है कि वो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है हम उसको शेयर करते हैं. फिर भी अगर आपको किसी भी चीज़ के बारे में जानना है और वो हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध नही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम जल्द से जल्द उसका हल अपने ब्लॉग पर शेयर कर देंगे.

“Technicalyug का Aim यह है कि India में जिन लोगो को English में परेशानी होती है लेकिन वो लोग भी Technology से related चीजों को जानना चाहते है , उनको हिंदी में पूरी जानकारी इस “Technicalyug” ब्लॉग पर मिलेगी.”

About Founder/Author :

Hiren Vaghela is the Author of Technicalyug. He is an recent BA graduate from MKBU University in Gujarat I passionate to technology and new gadgets I started this blog to share my thoughts, experience, and knowledge on technology I’m to inspire and connect with fellow enthusiasts.

अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी जानकारी या सुझाव देना हो तो आप सीधा ईमेल कर सकते है .
Email Addresses- Technicalyug99@gmail.com ,